भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की पत्नी मुक्ती देवी (22) ने शुक्रवार की रात फांसी से लट कर अपनी जान ने दी. घटना की सूचना पाकर लोदीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में कर छानबीन शुरू दी.
मुक्ती देवी घर में अकेली रहती थी. पति कमाने के लिए बाहर रहते हैं. घटना की सूचना पाकर पूर्णिया से मुक्ति देवी के पिता वरुण कुमार और परिवार के अन्य लोग थाना पहुंचे. घटना की जानकारी ली. इस बाबत लड़की के पिता के फर्द बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी मुक्ती की शादी 13 जुलाई को सत्येंद्र कुमार से हिंदू रीति रवाज से हुई थी. लोदीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.