27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रियों का पहला जत्था छह अगस्त को होगा रवाना

भागलुपर : भागलपुर जिले से आजमीने हज पर जानेवाले हज यात्रियों का पहला जत्था छह अगस्त को गया एयरपोर्ट से रवाना होगा. इन लोगों के स्वागत के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हर साल की तरह इस साल भी नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शिविर कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी हाजियों के खादिम मौलाना […]

भागलुपर : भागलपुर जिले से आजमीने हज पर जानेवाले हज यात्रियों का पहला जत्था छह अगस्त को गया एयरपोर्ट से रवाना होगा. इन लोगों के स्वागत के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हर साल की तरह इस साल भी नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शिविर कैंप लगाया जायेगा.

यह जानकारी हाजियों के खादिम मौलाना जाहिद हलीमी कासमी ने दी है. उन्होंने बताया कि इस बार 336 हज यात्री भागलपुर जिले से हज यात्रा पर जायेंगे. इन हज यात्रियों की हेल्थ जांच, टीकाकरण और पोलियो दवा पिलाने का काम शुरू है. अभी तक लगभग 300 हज यात्रियों की मेडिकल जांच हो चुकी है. 30 जुलाई तक सभी हज यात्रियों को अपनी मेडिकल जांच करा लेनी होगी.

हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के हेल्थ की जांच करके एक बुकलेट तैयार किया जा रहा है. हज यात्री का चेकअप कर उसकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री बुकलेट में दर्ज रहेगी. बुकलेट में स्वास्थ्य विभाग संबंधित आजमीन की बीमारी के लिए एक एडवाइजिरी प्रिस्क्रिप्शन भी लिख कर देगा. हेल्थ बुकलेट का वितरण एक अगस्त को मुजाहिदपुर के जामा मसजिद से जोहर की नमाज के बाद होगा.
नयी व्यवस्था के मुताबिक अब हज यात्रा से पूर्व आजमीनों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री बनायी जा रही है, जिसमें उसकी शुगर, ब्लड प्रेशर व इसीजी आदि कर उसकी पूरी डिटेल बुकलेट में दर्ज की जा रही है, ताकि सफर में परेशानी पर तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा सके.हजयात्रा के दौरान पहले हजयात्री का केवल मेडिकल चेकअप किया जाता था. उसका मेडिकल रिकार्ड भी सुरक्षित रखा जाता था, लेकिन नयी व्यवस्था के अनुसार अब मेडिकल रिकार्ड की एक पूरी बुकलेट बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें