Advertisement
राशन वितरण में नहीं फैलाएं भ्रम, चालू माह करें वितरण
प्रतियोगिता में 85 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय बालक-बालिका व महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया. डीपीएस व क्राइस्ट चर्च की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. योग व कराटे के खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक […]
प्रतियोगिता में 85 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय बालक-बालिका व महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया. डीपीएस व क्राइस्ट चर्च की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. योग व कराटे के खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक से खूब तालियां बटोरी. कबड्डी बालक वर्ग में उद्घाटन मुकाबला मारवाड़ी पाठशाला बनाम उच्च विद्यालय बुद्धचक के बीच खेला गया. इसमें आठ अंक से मारवाड़ी पाठशाला विजय हुई.
दूसरे मुकाबला में जगलाल उच्च विद्यालय ने उच्च विद्यालय इशीपुर पीरपैंती को छह अंक से हरा दिया. बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय जयरामपुर ने रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी को दो अंक से पराजित कर दिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता दीपू कुमार व इबरार अहमद ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर कोषागार पदाधिकारी मनीष कुमार, शहादत हुसैन, डीइओ फूलबाबू चौधरी आदि उपस्थित थे.
आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने किया. प्रतियोगिता में जिले भर के 85 विद्यालयों के लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया. खिलाड़ियों से सैंडिस मैदान पटा था.
खेल गांव जैसा माहौल सैंडिस का मैदान बना था. इस मौके पर नसर आलम, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, नीरज कुमार राय, एमए परवेज, मो अच्छू, सादिक हसन, जितेंद्र मणि राकेश, कुमार हीरा, शिवलोचन आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे.
फुटबॉल सहित अन्य खेल होंगे आज
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार की सुबह सात बजे से फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. सुबह नौ बजे से सैंडिस में एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी आदि खेल आयोजित होंगे. इंडोर स्टेडियम में वुशू, कराटे व बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली जायेगी. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement