कहलगांव : श्रावणी मेला के मद्देनजर कहलगांव के प्रमुख शैव स्थल बटेश्वर स्थान की जमीन पर अवैध कब्जा जमाये दुकानदारों, एवं स्थानीय लोगों की झोपड़ियों को प्रशासन द्वारा हटाया गया. प्रशासन ने शुक्रवार शाम को ही लोगों को अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दे दी थी. शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों के पहुंचते ही लोग दुकानें व झोंपड़ियां हटाने लगे. कुछ लोगों ने नहीं हटने की जिद की, तो प्रशासन ने केस करने और गिरफ्तार कर जेल भेज देने की चेतावनी दी. इसके बाद वे लोग भी हटने लगे. पूरा मेला परिसर अब साफ दिखने लगा है.
रविवार को यहां समतलीकरण का काम कराया जायेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह तथा ओरियप के मुखिया त्रिभुवन शेखर झा शामिल थे. बीडीओ ने बताया कि पिछली बार भी अतिक्रमण हटाया गया था परंतु बाद में पुन: अतिक्रमण कर लिया गया. अब यदि कोई दुबारा अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी और उन्हें जेल भेजा जायेगा.
कहलगांव नगर क्षेत्र के हाट रोड और पार्क चौक से भी दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि दुबारा यदि यहां दुकानें लगीं, तो दुकान हटा कर सारे सामान जब्त कर लिये जायेंगे और दुकानदार को भी गिरफ्तार किया जायेगा.