7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली की झोली से उपहारों की बरसात

भागलपुर : मानसून में हरियाली और सावन के आगमन से पूर्व प्रभात खबर के पाठक पुरस्कार योजना ‘इस होली भर लो झोली’ के तहत शनिवार को आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में लकी ड्राॅ निकाला गया. भागलपुर और भागलपुर आसपास के पाठकों के लिए फरवरी माह के इस पुरस्कार योजना के तहत सदर एसडीओ कुमार […]

भागलपुर : मानसून में हरियाली और सावन के आगमन से पूर्व प्रभात खबर के पाठक पुरस्कार योजना ‘इस होली भर लो झोली’ के तहत शनिवार को आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में लकी ड्राॅ निकाला गया. भागलपुर और भागलपुर आसपास के पाठकों के लिए फरवरी माह के इस पुरस्कार योजना के तहत सदर एसडीओ कुमार अनुज ने लकी ड्रॉ ने इनाम निकाला.

प्रसार प्रबंधक नवनीत शर्मा ने एसडीओ कुमार अनुज को स्कीम की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस तरह का पाठक पुरस्कार योजना निरंतर होते रहना चाहिए. इस तरह की योजना लोगों को अखबार पढ़ने को प्रोत्साहित करती है. मोहद्दीनगर के संजीव को मिली मोटरसाइकिल, सुल्तानगंज की डाॅली को फ्रिज व सबौर के राजेश को टीवी. निकाले गये लकी ड्रॉ में मोहद्दीनगर का संजीव कुमार भाग्यशाली निकला,
जिनको पहला पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल मिली, दूसरे पुरस्कार में सुल्तानगंज की डॉली कुमारी को फ्रिज व तीसरे पुरस्कार के रूप में नवगछिया के नवीन कुमार साह व जोगसर के राहुल कुमार को वैक्यूम क्लिनर, चौथे पुरस्कार में पीरपैंती के विक्रम कुमार व बाथ के मनोज कुमार पासवान को वाटर प्यूरीफायर, पांचवें पुरस्कार में सबाैर के राजेश कुमार को एलइडी टीवी मिला. सैदपुर की शालिनी कुमारी को मिक्सर ग्राइंडर मिला. इसी प्रकार अन्य लकी ड्राॅ विजेताओं को नॉन स्टिक फ्राई पैन, नॉन स्टिक फाई पॉट, बेड सीट आदि आकर्षक पुरस्कार मिला.
शीघ्र प्रकाशित होगी विजेताओं की सूची : शीघ्र ही प्रभात खबर अखबार में सभी विजेताओं की सूची प्रकाशित की जायेगी. पुरस्कार लेने के लिए विजेता पाठक भागलपुर कार्यालय के प्रसार विभाग में संपर्क कर सकते हैं.
भागलपुर व भागलपुर आसपास के पाठकों के लिए सदर एसडीओ कुमार अनुज ने लकी ड्रॉ से निकाला इनाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें