भागलपुर : भागलपुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे राजनीतिक पैंतराबाजी कर रहे हैं, जो दुकानदारों व आमलोगों के हित में नहीं है. जितना जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है, उतना ही विस्थापितों का पुनर्वास.
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभय आनंद कहा कि विधायक अजीत शर्मा विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर योग शिक्षक रवींद्र नाथ तिवारी ने प्रमंडलीय आयुक्त से शहर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान में हटाये गये दुकानदारों को पुनर्वास की मांग की. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोग सड़क पर आ गये हैं. उन्हें भूखे मरने की नौबत आ गयी है.