नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी ट्रक चालक शंभुराम झा की शनिवार को गुड़गांव में मौत हो गयी. उसके परिजनों को रविवार को सूचना मिली. शंभुराम पिछले दस साल से बाहर रहकर ट्रक चलाता था. ग्रामीण रिंकु झा ने बताया कि शंभु को तीन बेटी व एक बेटा है. लाश संदिग्ध अवस्था में नाली में मिली है. उसकी मौत का कारण का अभी पता नहीं चला है. उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य गुड़गांव गये हैं.
परिजनों ने बताया कि शंभु ओम लॉजिक कंपनी का ट्रक चलाता था. शनिवार की शाम कंपनी से 19 हजार रुपये लेकर वह निकला था. उसने पत्नी से मोबाइल पर बात की थी. उसके बाद से उसके मोबाइल पर रिंग करने पर रिसीव नहीं हुआ. रात 12 बजे के बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया और रविवार की शाम उसकी मौत की खबर मिली. ग्रामीण मनीष ठाकुर, सौरभ कुमारश, झुन्ना, छोटु गोस्वामी आदि ने बताया कि शंभु मिलनसार व मृदुभाषी स्वभाव का था.