नवगछिया पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव में सरपंच रंजू देवी के घर में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. मौके से पुलिस ने सरपंच पति सह पूर्व सरपंच सुमन कुमार चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि आठ दिसंबर ,2014 को भी खगड़िया के पसराहा रेलवे ढाला के पास से सुमन चौधरी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी पकड़ी गयी थी. सुमन चौधरी पंचायत चुनाव के पूर्व ही जेल से बाहर आया था.
इस बार छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के झफरुदास टोले से लूटकांड में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार महेश मंडल की निशानदेही पर सुमन शर्मा के घर पर छापेमारी की गयी, जहां हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
सुमन चौधरी ने अपने घर के रसोई घर में सारे हथियार छुपा कर रखे थे. गाेलियां ड्रावर में रखी थीं. गोलियां पुणे की एम्युनिशन फैक्टरी से खरीदी गयी हैं. इतनी बड़ी मात्रा में सुमन चौधरी ने गोलियां कैसे खरीदीं, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.