भागलपुर : प्रमंडल के सभी इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन अब अगल-अलग जगहों पर नहीं होगा. इन कॉपियों की जांच अब एक जगह पर होगी. कई विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा भी अब एक ही जगह पर होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सूबे का पहला परीक्षा भवन भागलपुर में बनाया जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी है.
Advertisement
भागलपुर में बनेगा शिक्षा विभाग का परीक्षा भवन
भागलपुर : प्रमंडल के सभी इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन अब अगल-अलग जगहों पर नहीं होगा. इन कॉपियों की जांच अब एक जगह पर होगी. कई विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा भी अब एक ही जगह पर होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सूबे का पहला परीक्षा भवन भागलपुर में बनाया जायेगा. इसके […]
भागलपुर में बनेगा…
शिक्षा विभाग ने इसके लिए दस करोड़ रुपया का आवंटन भी कर दिया है. दस करोड़ की राशि से पांच मंजिला भवन का निर्माण होगा. पिछले माह शिक्षा विभाग से इस आशय का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास आया है. परीक्षा भवन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कंपनीबाग के पास जगलाल उच्च विद्यालय परिसर में जगह भी देख लिया है. यह भवन 22 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. विभाग ने इसे साल भर में पूरा करने को कहा है.
इस भवन को बनानेे के पीछे सरकार की यह मंशा है कि प्रमंडल की सभी कॉपियों की जांच एक जगह हो सके. परीक्षा भी एक ही जगह आयोजित हो. कॉपियों की एक जगह जांच होने से निगरानी भी ठीक से हो पायेगी. अभी प्रमंडल के सभी इंटर और बोर्ड के कॉपियों की जांच अलग-अलग विद्यालयों में होती है. इससे जांच प्रक्रिया में काफी परेशानी हो जाती है.
कमरे में लगे रहेंगे सीसीटीवी कैमरे
काॅपियों की जांच में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए जिन कमरे में काॅपियों की जांच होगी उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. हर फ्लोर पर कम से कम आठ कमरे होंगे. भवन में कॉपियों के जांच करनेवाले पदाधिकारियों के रहने की भी व्यवस्था होगी.
सूबे का पहला होगा शिक्षा भवन
10 करोड़ की लागत से बनेगा भवन
प्रमंडल के सभी इंटर व मैट्रिक के कॉपियों का होगा मूल्यांकन
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
काॅपियों की जांच में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए जिन कमरे में काॅपियों की जांच होगी उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. हर फ्लोर पर कम से कम आठ कमरे होंगे. भवन में कॉपियों के जांच करनेवाले पदाधिकारियों के रहने की भी व्यवस्था होगी.
कापियों को रखा जा सकेगा एक जगह सुरक्षित
जांच की गयी काॅपियों को इस भवन में सही तरीके से रखा जायेगा. अब तक भवन नहीं रहने से प्रमंडल की काॅपियों को एक जगह नहीं रखा जा रहा था. भवन बनने से इसमें काफी सुविधा हो जायेगी. भवन में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का अपना चेंबर भी होगा.
भागलपुर में शिक्षा विभाग का परीक्षा भवन बनेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग से पत्र आया है. इसे 10 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. जगलाल उच्च विद्यालय के जमीन पर इस भवन का निर्माण होगा. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है. पांच मंजिल भवन हाेगा. प्रमंडल के सभी इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच होगी.
ईद मुबारक : चांद का हुआ दीदार
ईद का चांद दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बच्चों से लेकर बड़ों में ईद की खुशी देखते ही बन रही थी. ईद होने की खुशी में बच्चों ने आतिशबाजी की. मोबाइल पर लोग एक -दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे. मुहल्लों में सवई, लच्छा, शृंगार की दर्जनों दुकानों में ग्राहकों की संख्या अचानक से बढ़ गयी. देखें पेज 02
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement