जेएलएनएमसीएच
Advertisement
कहीं टपका तो कहीं पानी जमा
जेएलएनएमसीएच भागलपुर : दो दिन की बारिश में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(मायागंज अस्पताल) पूरी तरह से नहा गया. हॉस्पिटल के अंदर का शायद ही ऐसा कोई स्थान नहीं, जहां पर बारिश के पानी नहीं घुसा हो. आइसीयू, सर्जरी, मेडिसिन एवं ओटी में पानी फर्श पर पसरा तो रेडियोलॉजी विभाग में भी पानी […]
भागलपुर : दो दिन की बारिश में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(मायागंज अस्पताल) पूरी तरह से नहा गया. हॉस्पिटल के अंदर का शायद ही ऐसा कोई स्थान नहीं, जहां पर बारिश के पानी नहीं घुसा हो. आइसीयू, सर्जरी, मेडिसिन एवं ओटी में पानी फर्श पर पसरा तो रेडियोलॉजी विभाग में भी पानी था. मायागंज हॉस्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र एवं मानसिक रोग विभाग की गैलरी में पानी टपकने के कारण पानी का जमाव हो गया था.
इमरजेंसी के हॉल में पानी की बौछारे तो घुसी ही साथ ही इसके ओटी(आपरेशन थिएटर) के द्वार के बीम से पानी टपकता रहा. छत के कोने से पानी रिसकर आपरेशन थिएटर की दीवार एवं फर्श को भिगोया. मायागंज हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के दो वार्ड में पानी पसरा हुआ था. चर्म एवं गुप्त रोग विभाग की ओर जाने वाले हॉल में भी करीब तीन-चार इंच पानी का जमाव था.
पीजी शिशु रोग विभाग के द्वार के समीप बीमार बच्चों के तीमारदारों के रहने के लिए बनाये गये हाल में मंगलवार को पानी का जमाव रहा. यहां तक पैथोलॉजी के कमरे में भी बारिश का पानी मंगलवार को जमा हुआ था. ब्लड बैंक की गैलरी से लेकर प्रभारी रूम में पानी का रिसाव था. इसके अलावा मेडिसिन विभाग के कई वार्ड, आइसीयू की गैलरी व पेइंग वार्ड की गैलरी व एक कमरे में पानी टपका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement