हफ्ते भर में दोनों संवेदक का विभाग से एग्रीमेंट हो जायेगा तथा दोनों ढुलाई में 100 वाहन देंगे. वहीं मुंगेर संवेदक ने एक जुलाई से ढुलाई का काम छोड़ रखा है. याद रहे कि 12 जून को राज्य खाद्य निगम के टेंडर की प्रक्रिया में पांच संवेदकों ने टेंडर डाले थे. इसमें दो संवेदक को तकनीकी तौर पर रद्द कर दिया. इसमें सहरसा के सुनील कुमार सिंह और पूर्णिया के राजकुमार सिंह का टेंडर रेट एक था, वहीं अररिया के अतुलानंद चौधरी का टेंडर दूसरे नंबर पर रहा. जिले में दो संवेदकों की जरूरत है.
Advertisement
अनाज ढुलाई के लिए दो संवेदक चयनित, हफ्ते भर में शुरू होगा काम
भागलपुर: राज्य खाद्य निगम के लिए एफसीआइ रैक प्वाइंट से गोदाम तक अनाज ढुलाई का काम दो संवेदक सुनील कुमार सिंह और राजकुमार सिंह करेंगे. 14 जून को हुई बोली में दोनों संवेदक का टेंडर एक समान था. हफ्ते भर में दोनों संवेदक का विभाग से एग्रीमेंट हो जायेगा तथा दोनों ढुलाई में 100 वाहन […]
भागलपुर: राज्य खाद्य निगम के लिए एफसीआइ रैक प्वाइंट से गोदाम तक अनाज ढुलाई का काम दो संवेदक सुनील कुमार सिंह और राजकुमार सिंह करेंगे. 14 जून को हुई बोली में दोनों संवेदक का टेंडर एक समान था.
बता दें कि फरवरी में जिला प्रशासन का मणिराज राइस मिल में सरकारी अनाज के पकड़े जाने के बाद से ढुलाई प्रभावित है. उस समय राज्य खाद्य निगम के मुख्यालय स्तर पर दोनों परिवहन संवेदक को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद मुंगेर के संवेदक से एफसीआइ गोदाम से ढुलाई का काम जैसे-तैसे कराया जा रहा था. पर्याप्त वाहन नहीं लगाने के कारण फरवरी से मई तक काफी मात्रा में एफसीआइ से आवंटित अनाज लैप्स कर गया.
31 जुलाई तक सीएमआर का पूरा करें लक्ष्य: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सोमवार को आपूर्ति की समीक्षा की. इसमें 31 जुलाई तक राइस मिल से चावल लेने की सीएमआर की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया. वर्तमान में 86.6 फीसदी सीएमआर प्राप्त कर लिया गया है. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, एसएफसी जिला प्रबंधक हरिमोहन झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement