अधिवक्ता को जमीन व चेंबर सुविधा मिलने संबंधी किया अनुरोध
Advertisement
इंस्पेक्टिंग जज से की भ्रष्टाचार की शिकायत
अधिवक्ता को जमीन व चेंबर सुविधा मिलने संबंधी किया अनुरोध इस्पेक्टिंग जज ने प्रत्येक कोर्ट में कार्यवाही देखी भागलपुर : पटना हाइकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज अश्विनी कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रत्येक कोर्ट में जाकर वहां की कार्यवाही देखी. कुछ देर के लिए मामलों पर बहस सुना और संबंधित जज से चर्चा की. इधर, जिला […]
इस्पेक्टिंग जज ने प्रत्येक कोर्ट में
कार्यवाही देखी
भागलपुर : पटना हाइकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज अश्विनी कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रत्येक कोर्ट में जाकर वहां की कार्यवाही देखी. कुछ देर के लिए मामलों पर बहस सुना और संबंधित जज से चर्चा की. इधर, जिला विधिज्ञ संघ ने इंस्पेक्टिंग जज से मुलाकात की और भ्रष्टाचार की शिकायत की. वहीं अधिवक्ता को जमीन व चेंबर सुविधा देने की गुहार लगायी.
जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में महासचिव संजय कुमार मोदी, उपाध्यक्ष वीरेश मिश्रा, अंजनी कुमार दुबे, आनंद किशोर सिंह इंस्पेक्टिंग जज से मिले. करीब घंटे भर की मुलाकात के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और इस पर जांच करवाने की मांग की. महासचिव ने बताया कि इंस्पेक्टिंग जज को दिये ज्ञापन में अलग-अलग स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया गया.
इनमें बंध पत्र के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये, सरेंडर स्लीप पर मुहर पर 20 से 50 रुपये, न्यायालय से जेल तक रिलीज आर्डर पर 50 से 100 रुपये, दुपहिया वाहन के रिलीज पर 500 से 1000 रुपये, तिपहिया में 1500 तक और बड़ी गाड़ी के लिए चार हजार रुपये तक मांगे जाने की बात कही गयी है.
वहीं सिविल वाद स्वीकृति, सम्मन जारी करने, मूल दस्तावेज लौटाने पर पर 300 से 500 रुपये, नजारत में अर्थदंड को जमा करने में 500 रुपये तक, नकलखाना में याचिका फाइल करने के लिए 500 रुपये तक लेेने की बात कही गयी है. इस तरह हाइकोर्ट फैसले का फैक्स रिकार्ड में लगाने के लिए 200 रुपये तक मांगने की बात भी कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement