19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग कोस रहे व्यवस्था को परेशानी. गंदगी व जलजमाव बनी शहर की स्थायी समस्या

मानसून आते ही शहर में अराजक स्थिति हो गयी है. कहीं जलजमाव, कहीं सड़कें जर्जर, तो कहीं गंदगी से लोग परेशान हैं. शहर में जिन स्थानों पर 10 दिन पहले कूड़े का ढेर था, उस स्थान पर अब भी वहीं स्थिति बनी है. लोग केवल व्यवस्था को कोस रहे हैं. भागलपुर : हर की जनसंख्या […]

मानसून आते ही शहर में अराजक स्थिति हो गयी है. कहीं जलजमाव, कहीं सड़कें जर्जर, तो कहीं गंदगी से लोग परेशान हैं. शहर में जिन स्थानों पर 10 दिन पहले कूड़े का ढेर था, उस स्थान पर अब भी वहीं स्थिति बनी है. लोग केवल व्यवस्था को कोस रहे हैं.

भागलपुर : हर की जनसंख्या चौगुनी होने के बाद भी सफाईकर्मियों की संख्या उस अनुपात में बढ़ने की बजाय घट ही गयी. जिस समय शहर की जनसंख्या एक लाख थी, उस समय 622 सफाईकर्मी थे और अब चार लाख हो गयी है, तो इससे घट कर 600 के लगभग है.
परेशानी केस :- एक
भीखनपुर 12 नंबर गुमटी के समीप मुख्य मार्ग पर एक सप्ताह से अधिक होने के बाद भी सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इशाकचक लालूचक-अंगारी से अर्चना सिंह रोजाना एक निजी कंपनी में ड्यूटी के लिए जाती हैं. जब से यह समस्या हुई, तब से उन्हें दुगुना रास्ता तय कर अपना ऑफिस आना पड़ रहा है.
परेशानी केस :- दो
शहर का वीआइवी क्षेत्र आनंदगढ़ सह तुलसीनगर कॉलोनी के समीप जेल रोड मुख्य मार्ग पर 10 दिनों के कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. पहले तो बारिश होने पर कूड़े-कचरे बजबजाने लगे. अब यहां पर मरा हुआ कुत्ता भी फेंक दिया गया. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर के विभिन्न स्थानों आकाशवाणी परिसर के समीप रेडक्रॉस रोड, सब्जी मंडी-लोहापट्टी, खलीफाबाग चौक, मंदरोजा चौक पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. महात्मा गांधी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस गड्ढे में नाले का पानी भरने से लोगों को पैदल चलने में तो दिक्कत हो ही रही है.
सीएस कार्यालय के पास थोड़ी-सी बारिश में ही भर जाता है पानी.
शहर के एक से 18 वार्ड तक सफाई की जिम्मेदारी लेनेवाली एजेंसी हड़ताल पर थी. इससे अन्य वार्डों में कार्यरत सफाईकर्मी से सफाई कार्य हो रहा था. रविवार के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा. 15 सफाईकर्मी शाम को लगाया गया. अब पानी निकलना शुरू हो गया. यहां पर बरसात में इस बार जल जमाव नहीं होगा.
महेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें