भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छात्राओं को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां बिजली रहने के बाद भी पीने का पानी बहुत मुश्किल से आ पाता है. कारण पानी के पाइप में लीकेज है. अगर बिजली आती है, तो नल में पानी आने में दो से तीन घंटा का समय लगता है. बूंद-बूंद कर नल से पानी आता है. ये हाल ओबीसी छात्रावास का है.
टूटी है बाथरूम की कुंडी
ओबीसी छात्रवास की इस हॉस्टल के नीचे तल्ले के बाथरूम की कुंडी टूटी हुई है. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं इस हॉस्टल में 18 लड़कियों के लिए निचले तल्ले पर चार बाथरूम हैं.
तीन बाथरूम से पानी निकासी नहीं हो पाने के कारण उसमें हमेशा जल जमाव रहता है. इस कारण से छात्राएं सिर्फ एक बाथरूम का ही इस्तेमाल कर रही हैं. हॉस्टल की छात्र स्वीटी रानी ने बताया, हमें काफी परेशानी होती है. छात्र खुशबू ने बताया, बेसिन में भी पानी भरा रहता है. पानी की काफी समस्या होती है. रुचि कहती है, अगर एक दो दिन लाइट नहीं रहे तो एक चापाकल के भरोसे पूरे छात्रावास को रहना पड़ता है.