भागलपुर : विवार को लोहिया पुल के नीचे से पकड़े गये पांच हथियार तस्कर और 36 अर्धनिर्मित नाइन एमएम पिस्टल की जब्ती के बाद सोमवार को हथियारों के मुख्य रिसीवर रोहित गुप्ता को मुुंगेर से भागलपुर ले आया गया. रोहित ने पुलिस के समक्ष बंगाल, बिहार और झारखंड के कई हथियार तस्करों के नाम बतायें हैं. रोहित ने बोकारो के उस शख्स का भी नाम पुलिस को बताया है जिसने हथियार तैयार किया और उसे मुंगेर भेज रहा था.
रोहित ने उसका भी नाम बताया जो मुंगेर में हथियारों के फिनिशिंग के बाद उसे बाजार तक पहुंचाने वाला था. सोमवार को सभी छह हथियार तस्करों को जेल भेज दिया गया. कुछ साल पहले तक रॉ मैटेरियल से हथियार तैयार करना और उसके फिनिशिंग का काम मुंगेर में ही होता था. रॉ मैटेरियल से हथियार बनाने में काफी आवाज होता है. मुंगेर में पुलिस की दबिश और एसटीएफ की सक्रियता ने हथियार कारीगरों को भागने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद उनका नया ठिकाना झारखंड बन गया. बंगाल और झारखंड से अर्धनिर्मित हथियारों की फिनिशिंग का ही काम अब मुंगेर में होता है. मार्केट में यह हथियार 20 से 25 हजार में बिक रहे हैं.