भागलपुर : प्टी मेयर सहित चार पार्षदों द्वारा आमरण अनशन के बाद भी एजेंसी और बुडको के द्वारा सात दिन में मीसिंग लिंक पर काम करने के लिखित करार के बाद भी पांच दिन गुजर गये मिसिंग लिंक पर कोई काम शुरू नहीं किया गया. इस काम को देखने के लिए मेयर दीपक भुवानियां द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम द्वारा सोमवार को कार्य की प्रगति को लेकर पहली बैठक की गयी. बैठक में जलापूर्ति कार्य की समीक्षा के लिए मेयर द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की.
कहा गया कि पार्षदों के आमरण -अनशन के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मीसिंग लिंक पर काम शुरू नहीं किया गया. डाॅ प्रीति शेखर ने बैठक में ही बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस के कर्मवीर से जानकारी मांगी, तो उनके द्वारा बताया गया कि 23 जून को इस संदर्भ में बैठक बुलायी गयी है. वहीं बुडको के अधिकारी नेे बताया कि घंटाघर स्थित पंप हाउस की सफाई करायी जा रही है. मंगलवार को कमेटी के सभी सदस्य स्थल का मुआयना करेंगे.