भागलपुर: रेलवे स्टेशन के अधिकारी व सफाई कर्मचारी रेलवे यात्री से परेशान है. यात्री कूड़ेदान में गंदा सामान को नहीं डाल कर स्टेशन पर ही गंदा डाल दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी एक ओर सफाई करते है, तो दूसरी ओर यात्री प्लेटफॉर्म को गंदा कर रहे हैं.
प्लेटफॉर्म संख्या पांच व चार को कौन कहे,एक नंबर प्लेटफॉर्म को ही गंदा कर रहे है. पढ़े लिखे यात्रियों को प्लेटफॉर्म को साफ रखने का ज्ञान नहीं है. रेल अधिकारी इन यात्री के इस रवैये से परेशान है. यात्री दो हाथ की दूरी पर कूड़ादान है, लेकिन उसमें कूड़ा नहीं डालते है. मंगलवार को डीआरएम का आगमन है. अधिकारी परेशान है कि यात्रियों के इस रवैये को कैसे रोका जाये.
20 रुपया दो व बेचो गुटखा
रेल प्रशासन के धूम्रपान निषेध नियम की धज्जियां स्टेशन परिसर में उड़ रही है. रेल नियम को ताक पर रख कर प्लेटफॉर्म पर ही धड़ल्ले से गुटखा बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकने के समय ही बेचा जा रहा है.
स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर हर वक्त रेल अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात रहते है. तैनात जवानों को गुटखा बेचने वाले नजर नहीं आते हैं, या देख कर भी अंजान बने रहते है. एक गुटखा बेचने वाले ने बताया कि मुफ्त में नहीं बेच रहे हैं. हर दिन का 20 रुपया देते हैं. किसे देते हो तो वह बताने से परहेज करने लगा.