भागलपुर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता पेट्रोल पर सरचार्ज लगाने, होल्डिंग टैक्स व जमीन निबंधन शुल्क में की गयी वृद्धि का विरोध कर रहे थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में टैक्स की भारी वृद्धि कर जनता को लूटने का काम कर रही थी.
पेट्रोल में टैक्स की वृद्धि ने जहां मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है, वहीं होल्डिंग टैक्स एवं निबंधन शुल्क में वृद्धि आम आदमी का जीना मुहाल कर देगा. आज की स्थिति ऐसी है कि बिहार में गरीब लोग अपना घर बना कर चैन से नहीं रह सकते हैं.
मौके पर कुमार नीरज सिंह, आलय बनर्जी, संजीव सिंह, अमर आशीष, सुमन कुमार प्रसून, राकेश मिश्र, कुंदन कुमार झा, चिंटू दत्ता, देवाशीष नंदी, मोहित कश्यप, रवि साह, सुंदर लाल हजारी, अवध बिहार पासवान, रेवती रमण भारती, धर्मेद्र मंडल, जफर इमाम, मनोज पासवान आदि उपस्थित थे.