त्रिभुवन साह को गंभीर चोट आयी है. दोनों का इलाज मायागंज में किया जा रहा. पीरपैंती के सीमानपुर में कुत्ता को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटने से कई लोग घायल हो गये.
एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि मरामे मुर्मू नाम की महिला के सिर और हाथ में चोट आयी. घायल महिलाओं का इलाज मायागंज में किया जा रहा. असरगंज में नया टोला बदरखा के पास रोड क्रॉस कर रहे पांच साल के बच्चे सौरभ को बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे बच्चे को गंभीर चोट आयी. गंभीर हालत में सौरभ को इलाज के लिए मायागंज लाया गया.