ललन हत्याकांड. पुलिस ने किया खुलासा, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण गयी जान
Advertisement
चार गिरफ्तार, दो शूटरों की पहचान
ललन हत्याकांड. पुलिस ने किया खुलासा, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण गयी जान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक पर गत बुधवार को गिट्टी-बालू व्यवसायी ललन कुमार साह की हत्या मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सिंधिया मकंदपुर निवासी लूटन साह, मुकुल चौधरी, सुभाष चौधरी व प्रकाश साह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने […]
गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक पर गत बुधवार को गिट्टी-बालू व्यवसायी ललन कुमार साह की हत्या मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सिंधिया मकंदपुर निवासी लूटन साह, मुकुल चौधरी, सुभाष चौधरी व प्रकाश साह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों की भी पहचान कर लेने का दावा करते हुए कहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है.
नवगछिया : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शूटरों की पहचान वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कर ली गयी है. इस मामले में मृतक की मां शारदा देवी ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही लूटन साह, मुकुल चौधरी, सुभाष चौधरी, बोढ़न चौधरी के अलावा दो अज्ञात को ललन की हत्या का आरोपी बनाया है.
बुधवार की शाम सात बजे गिट्टी बालू व्यवसायी राजीव साह उर्फ ललन साह की हत्या उसके डिपो स्थित झोपड़ीनुमा कार्यालय में कर दी गयी थी. घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आयी थी और अनुसंधान शुरू कर उसी दिन प्रकाश साह को गिरफ्तारी कर लिया था. हत्या का कारण व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बताया जा रहा है.
कम समय में ललन ने काफी बढ़ा लिया था बालू-गिट्टी का व्यवसाय
अनुसंधान में बात सामने आयी है कि ललन ने काफी कम समय में ही अपने व्यवसाय को काफी बढ़ा लिया था. जिससे वह इलाके के बड़े गिट्टी बालू कारोबारी के रूप में जाना जाने लगा था. इससे उसके कुछ पड़ोसी सहित अन्य लोगों की नजरें टेढ़ी हो गयी थीं. इसी खुन्नस में ललन की हत्या कर दी गयी. इधर ललन के घर पर नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. घटना के बाद से ललन के घर में मातमी माहौल है.
बुधवार को शाम करीब सात बजे मकंदपुर चौक पर कर दी गयी थी ललन साह की हत्या
मृतक की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी, गांव के ही चार लोगों के अलावा दो अज्ञात को बनाया आरोपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement