जगदीशपुर : बैजानी के पास मुख्य सड़क के किनारे शनिवार की सुबह एक ऑटो पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी सौदागर तांती (40) की मौत हो गयी और आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिकों में चल रहा है. ऑटो यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार से भागलपुर की तरफ जा रहा था. सौदागर तांती फुलवरिया चौक पर भागलपुर जाने के लिए ऑटो पर बैठा था.
उसके परिजनों ने बताया कि वह हर रोज शहर जाकर मजदूरी करता था. शनिवार को भी वह मजदूरी के लिए ही निकला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो काफी तेज रफ्तार में था. उसके पीछे एक ट्रक भी आ रहा था. ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायलों को इलाज के लिये भागलपुर ले जाया गया, लेकिन सौदागर तांती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
मुआवजे के लिए सड़क जाम : पोस्टमार्टम के बाद जब शाम को शव लाया गया, तो मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग जाम कर दिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने और उसके आश्रितों को भरण पोषण के लिए पेंशन योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बीडीओ स्वयं आकर मुआवजा नहीं देंगे और सरकारी लाभ देने की घोषणा नहीं करेंगे, जाम नहीं हटाया जायेगा. थानाध्यक्ष ने मौके पर से ही बीडीओ से बात की और ग्रामीणों की मांगों के बारे में अवगत कराया. बीडीओ ने रविवार को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित सरपंच निलेश पांडेय ने मृतक के परिवार को पांच हजार रुपये की सहायता दी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है. तथा घटना की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि रविवार को मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया जायेगा. मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, कबीर अंत्येष्टि की राशि एवं बीपीएल में होने पर इंदिरा आवास का भी लाभ दिया जायेगा.