नहीं कट पा रही है जमीन की रसीद
Advertisement
नवगछिया अंचल से रजिस्टर टू के कई पन्ने गायब
नहीं कट पा रही है जमीन की रसीद नवगछिया : नवगछिया अंचल के विभिन्न हलकों के रजिस्ट टू में भारी पैमाने पर छेड़ छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के तौजी संख्या 4637 में सात रैयतों के रेकॉर्ड के पन्ने गायब कर दिये गये हैं. इस कारण उनकी […]
नवगछिया : नवगछिया अंचल के विभिन्न हलकों के रजिस्ट टू में भारी पैमाने पर छेड़ छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के तौजी संख्या 4637 में सात रैयतों के रेकॉर्ड के पन्ने गायब कर दिये गये हैं. इस कारण उनकी जमीन की रसीद नहीं कट पा रही है. बड़ी मुश्किल से संपर्क करने पर कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ शर्मानंद प्रसाद टाल मटोल कर चला देते हैं. रैयत मनोज कुमार पांडेय ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की है.
नवगछिया राजस्व अंचल की दस पंचायतों में सिर्फ एक कर्मचारी शर्मानंद प्रसाद ही हैं. वह सीआइ के प्रभार में भी हैं. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वह जब रसीद कटाने गये, तो उनका रेकॉर्ड गायब था. इस कारण उनकी जमीन की रसीद नहीं कट पायी. कर्मचारी ने कहा कि आप किसी दूसरे दिन आइए. किसी ने पन्ना फाड़ दिया है. सुधार कर दूसरी जमाबंदी खोल दी जायेगी.
पिछले 15 दिनों से मनोज कुमार पांडेय अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी का आवास भागलपुर में है. इस कारण कार्य प्रभावित हो रहा है.
कहते हैं सीओ
नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव ने कहा कि सोमवार को वह पूरे मामले की जानकारी लेंगे. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement