* अलीगंज सबस्टेशन से रेलवे सहित दक्षिणी शहर के फीडरों को गुरुवार की रात नहीं की गयी बिजली आपूर्ति
भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम के ऑपरेटर सोये रहे और दक्षिणी शहर में अंधेरा फैला रहा. 25 हजार परिवार समेत बुनकर बहुल इलाका नाथनगर, जगदीशपुर व मोजाहिदपुर पावर हाउस से जुड़े मुहल्लों को गुरुवार पूरी रात बिजली नहीं मिली. रेलवे की भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. ऑपरेटरों ने कंट्रोल रूम के टेलीफोन (9263619972) को स्विच्ड ऑफ कर लिया था.
कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार पंकज से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने भी मोबाइल (7870181947) को ‘नोट रिचेअवल’ मोड में रखा था. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि लोगों का इतना फोन आ रहा था कि मजबूरन मोबाइल को नोट रिचेवल मोड में डालना पड़ गया.
ऑपरेटरों की नींद करीब तीन बजे के आसपास टूटी. फिर उन्होंने घबरा कर विक्रमशिला फीडर को चालू किया. लेकिन, उन्हें हरेक फीडर को बिजली देनी थी, जो 20-20 मिनट देकर खानापूर्ति की. इस तरह से हरेक चार घंटे पर 20 मिनट के लिए एक-एक मोहल्ले को बिजली मिली.