10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटेनेंस के नाम पर जबरन बिजली कटौती कर रही फ्रेंचाइजी कंपनी

बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव कर रही महिला कांग्रेसियों का आरोप भागलपुर : गातार 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर सोमवार को महिला कांग्रेसियों ने फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी बीइडीसीपीएल के खरमचनचक स्थित काॅरपोरेट कार्यालय के सामने धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया.महिला कांग्रेसियों ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी के लचर रैवये एवं लगातार […]

बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव कर रही महिला कांग्रेसियों का आरोप

भागलपुर : गातार 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर सोमवार को महिला कांग्रेसियों ने फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी बीइडीसीपीएल के खरमचनचक स्थित काॅरपोरेट कार्यालय के सामने धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया.महिला कांग्रेसियों ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी के लचर रैवये एवं लगातार मेंटेनेंस करने के नाम पर घंटों बिजली बंद रहने लगी है. कंपनी शहर के मुहल्ले में जहां बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति होती है, वहां सीमेंट का पोल नहीं लगाया है
और न ही जर्जर तारों को बदला गया है. अक्सर तार टूट कर गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित तो होती ही है, दुर्घटनाएं भी होती है. महिला कांग्रेस अध्यक्षा कोमल सृष्टि ने कहा कि जनता के प्रति कंपनी का रवैया अगर उदासीन रहेगा, तो लोकतांत्रिक ढंग से कंपनी की अराजकता के खिलाफ लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे.
प्रदेश महिला कांग्रेस समन्वयक अनामिका शर्मा ने कहा कि भीषण गरमी से जनता परेशान है और कंपनी का रवैया लापरवाही पूर्ण है. रखरखाव के नाम पर घंटों शहर में बिजली बंद करना यह कंपनी की ज्यादती नहीं तो और क्या है? जर्जर तारों से लोगों की जान जा सकती है. उन्होंने शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की.
धरना-प्रदर्शन के दौरान फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों को आॅफिस के बाहर ही रहना पड़ा. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुनंदा रक्षित, सोनी लाल, पूनम मिश्रा, पिंकी भारती, पूनम देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, मोहिनी देवी, पिंकी प्रिया, उषा रानी, जहाना बेगम, रूबी खातुन सहित सैकड़ों महिलाएं और समिति के सदस्य उपस्थित थे.
सामाजिक संगठन एकजुट होकर करें संघर्ष : समिति
बिजली उपभोक्ता संघर्ष के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता व प्रवक्ता सह संयोजक डा दीपक कुमार दिनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समिति के लोग धरना स्थल पर पहुंच कर धरनार्थियों का समर्थन किया. इस दौरान संयोजक श्री गुप्ता ने बिजली मुद्दे पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व बुद्धिजिवियों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की.
उन्होंने बताया कि लिखित वार्ता का यदि अनुपालन नहीं हुआ तो समिति सरकार को पत्र लिखकर बीइडीसीपीएल के एकरारनामा को रद्द करने की मांग करेगी. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी अपने वादे से पीछे हट रही है. 24 घंटे निर्बाध और न्यूनतम 80 मेगावाट आपूर्ति की मांग पर समिति अडिग है. फ्यूज, फेज और ट्रांसफॉर्मर की खराबी का बहाना बना कर कंपनी उपभोक्ताओं को ठग रही है. फ्रेंचाइजी की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी. स्थिति में अविलंब सुधार नहीं हुआ तो समिति नगर विधायक के साथ जोरदार आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें