भागलपुर : जिप परिषद की सीट पर पत्नी की हार से क्षुब्ध गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने इसके लिए भागलपुर सांसद बुलो मंडल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को हराने के लिए सांसद बुलो मंडल ने साजिश रची थी. विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि वे इस हार का बदला […]
भागलपुर : जिप परिषद की सीट पर पत्नी की हार से क्षुब्ध गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने इसके लिए भागलपुर सांसद बुलो मंडल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को हराने के लिए सांसद बुलो मंडल ने साजिश रची थी. विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि वे इस हार का बदला जरूर लेंगे. उनका कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में वे बुलो मंडल को सांसद नहीं बनने देंगे.
गोपाल मंडल ने बुलो मंडल के बारे में कहा कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है. सांसद ने उनसे पंगा लिया है तो इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा. गोपाल मंडल की पत्नी की हार और उसके बाद दोनों पक्षों से आ रहे बयानों की चर्चा सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब हो रही है.
आत्ममंथन करें गोपाल मंडल
उधर, गोपाल मंडल के आरोपों पर राजद के वरिष्ठ नेता और स्थानीय सांसद बुलो मंडल ने कोई प्रतिक्रया देने से इनकार करते हुए कहा कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुए हैं. इसमें किसी की भी जीत हार उसकी अपनी निजी प्रतिष्ठा पर आधारित होती है. सांसद ने कहा, विधायक गोपाल मंडल को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनकी पत्नी सविता मंडल आखिर चुनाव क्यों हारी? आरोप-प्रत्यारोप से कोई फायदा नहीं होनेवाला. उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि मैं साफ-सुथरी राजनीति में यकीन करता हूं. किसी के साथ विश्वासघात करना मेरी फितरत नहीं है. गोपाल मंडल सम्मानित विधायक हैं, उनको बिना सबूत किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. हाल ही में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये बुलो मंडल, राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव और जिला अध्यक्ष तिरुपति यादव ने चुनाव में सफलता हासिल करने वालों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित मुखिया व पंचायत सदस्यों को गांव में असली लोकतंत्र लाने और विकास की गंगा बहाने का संकल्प लेना होगा. इन नेताओं ने एक बयान में कहा कि जीत-हार लोकतंत्र का खेल है. प्रत्याशी भी इसे इसी रूप में लें. सामाजिक समरसता बरकरार रहे, इसके लिए सबको मिल कर काम करना चाहिए.