इधर गोपालपुर विधायक को दोहरा झटका
Advertisement
गोपाल मंडल पर एफआइआर का निर्देश, पत्नी चुनाव हारीं
इधर गोपालपुर विधायक को दोहरा झटका नवगछिया : गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को सोमवार को दाेहरा झटका लगा. उनकी पत्नी सह निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी इस्माइलपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गयीं. वहीं इस्माइलपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर केंद्र पर मतगणना के दौरान प्रवेश […]
नवगछिया : गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को सोमवार को दाेहरा झटका लगा. उनकी पत्नी सह निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी इस्माइलपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गयीं. वहीं इस्माइलपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर केंद्र पर मतगणना के दौरान प्रवेश करने पर डीएम आदेश तितरमारे ने गोपाल मंडल पर एफआइआर कराने का निर्देश दिया है.
विपिन काे 5200, सरिता को मिले 4700 मत : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की पत्नी व जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सविता देवी चुनाव में पराजित हो गयीं. इस्माइलपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 से जिला परिषद सदस्य के रूप के विपिन कुमार मंडल निर्वाचित घोषित किये गये हैं. विपिन ने जीबी कॉलेज नवगछिया से स्नातक की पढ़ाई पूरी है. विपिन गोपालपुर के पंचायत सचिव राजेंद्र मंडल के पुत्र हैं. इस्माइलपुर निवासी विपिन कहते हैं कि उन्हें चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने बैठक कर चुनाव लड़ने
गोपाल मंडल पर…विपिन का कहना है कि यह जनता की जीत है. विपिन को लगभग 52 सौ मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सविता देवी को 47 सौ मत मिले.
बीडीओ से उलझे विधायक
इधर इस्माइलपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर मतगणना केंद्र पर आये गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बोल से फंस गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ (इस्माइलपुर) श्वेता कुमारी ने आयोग के निर्देश का उल्लंघन करते हुए मतगणना स्थल पर आये विधायक गोपाल मंडल को बाहर जाने के लिए कहा तो विधायक ने जवाब दिया कि अभी तो काउंटिंग है, उसके बाद, हमहीं तो सरकार के लोग हैं. इसके बाद विधायक तो चले गये, मगर निर्वाची पदाधिकारी ने मामले की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को दी. डीएम ने मामले में एफआइआर कराने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर मतगणना केंद्र के मजिस्ट्रेट ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.
विपिन मंडल ने सविता देवी को किया पराजित
विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे मतगणना केंद्र पर
बीडीओ ने जाने को कहा, तो उलझे
डीएम ने दिया एफआइआर कराने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement