नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा गांव में सोमवार की रात छत पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी से गिर कर जवाहर सिंह के नाती आशुतोष सिंह उर्फ जुगनू (20) की मौत हो गयी. वह जेपी कॉलेज नारायणपुर में बारहवीं कक्षा का छात्र था. सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मंगलवार की सुबह मृतक को पैतृक गांव कुरसेला थाना क्षेत्र के कोशकीपुर ले जाया गया. मुखिया बैरिस्टर सिंह व भाजपा नेता पवन सिंह ने बताया कि जुगनू मिलनसार था. तीन भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा था. वह नाना-नानी व माता-पिता का दुलारा था. मां मुन्नी देवी, छोटे भाई-बहन, नाना-नानी व अन्य परिजनों का रो कर बुरा हाल है.