भागलपुर : भागलपुर केंद्रीय कारा लाये गये सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने सोमवार को उनके पार्टी के लोग समर्थक और दोस्त आये थे. छह समर्थक और दोस्त उनसे मुलाकात करने के लिए आये. इनमें पांच समर्थक और दोस्त को ही मिलने की इजाजत दी गयी. सीवान के रहने वाले शशि भूषण राय को मिलने की इजाजत नहीं दी गयी.
शहाबुद्दीन से मिलने गये पटना से आये मो मोहताब आलम और मो ऐन, वैशाली से आयेे मो हामिद, पटना के मो शाकिब और भागलपुर के अरविंद यादव मिल कर बाहर आये. किसी ने भी कुछ बोलने से परहेज किया और कहा कि सब ठीक है. एक ने कहा शहाबुद्दीन की तबीयत थोड़ी नासाज है. शहाबुद्दीन कमर दर्द से परेशान हैं.