नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेल खंड पर देर शाम टाटा लिंक अप एक्सप्रेस में लुटरों द्वारा लूट पाट की मंशा को बिहपुर राजकीय रेल थाना के सिपाही सुखदेव कुमार की तत्परता ने विफल कर दिया. इसके कारण यात्री लूट की घटना से बाल बाल बच गये. संध्या पांच बजे नारायणपुर में जैसे ही टाटा लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी रुकी की लुटेरे हथियार के बल पर लूट पाट करने के लिए यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बनाने लगे. नारायणपुर स्टेशन पर कार्यरत रेल थाना बिहपुर के जवान सुखदेव को जैसे ही यह सूचना मिली वह अकेले की उक्त बॉगी की तरफ दौड़ गये.
सिपाही के तेवर के आगे करीब चार की संख्या में लुटरे ने मौके से भागना ही उचित समझा. एक लूटी गयी मोबाइल को लुटेरों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया और नारायणपुर गंगा घाट की ओर भाग गये. पुलिस ने उक्त मोबाइल को जब्त कर मोबाइल धारक का पता लगाने का प्रयास देर रात कर रही थी. घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर रेल थाना के थानेदार विवेकानंद प्रसाद मौके पर पहुंच गये थे. हालांकि घटना के तुरंत बाद टाटा लिंक एक्सप्रेस नारायणपुर से खुल चुकी थी. रेल थानाध्यक्ष ने मामले की गहन छान बीन की. रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छान बीन की जा रही है. पीडि़त का भी पता लगाया जा रहा है. मामले में लुटेरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.