7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती-गोड्डा सड़क की बदहाली दे रही है दुर्घटना को दावत

पीरपैंती : पीरपैंती-गोड्डा सड़क का पिछले चार माह से ठेेकेदार द्वारा चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सड़क पर चलने वाले छोटे और बड़े वाहन गड्ढे से बचने के लिए बायां-दायां नहीं देखते हैं, बल्कि चिकने रास्ते पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर चलते हैं. इस कारण […]

पीरपैंती : पीरपैंती-गोड्डा सड़क का पिछले चार माह से ठेेकेदार द्वारा चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सड़क पर चलने वाले छोटे और बड़े वाहन गड्ढे से बचने के लिए बायां-दायां नहीं देखते हैं, बल्कि चिकने रास्ते पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर चलते हैं. इस कारण हमेशा इस मार्ग में दुर्घटना होते रहती है. टेंपो से गिर कर सवारियों का घायल होना रोजमर्रा की बात है. इस मार्ग पर टेंपो पर सवारियों की संख्या देख कर आश्चर्य होता है

कि आखिर कैसे इतने लोग एक टेंपो पर बैठ पाते हैं. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो पर भी कितने सवारी थे इसका आकलन मृतकों एवं घायलों की संख्या गिनकर पता चलता है. ऊपर से टेंपो चालकाें में अधिकतर की उम्र अवयस्क है. इस मार्ग पर टेंपो की तेज रफ्तार, डंपरों व बड़े ट्रकों के वेतरतीब परिचालन पर अंकुश लगाने का प्रयास स्थानीय पुलिस नहीं करती. हालात यह है कि इस मार्ग पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें