11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन लगान की राशि बढ़ी, नयी दर लागू

भागलपुर : अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने जमीन लगान की राशि बढ़ा दी है. अब यह राशि पांच, 10 व 15 रुपये की दर से वसूली जायेगी. यही नियम सेस की वसूली को लेकर रहेगा. विभाग के नये निर्देश को तत्काल लागू कर दिया गया है. […]

भागलपुर : अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने जमीन लगान की राशि बढ़ा दी है. अब यह राशि पांच, 10 व 15 रुपये की दर से वसूली जायेगी. यही नियम सेस की वसूली को लेकर रहेगा. विभाग के नये निर्देश को तत्काल लागू कर दिया गया है. सभी अंचलाधिकारी को लगान व सेस की रसीद नये नियम से काटने के लिए कहा गया.

वे अपने वेश्म में गुरुवार को राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक पैसा से पांच रुपये तक की जमाबंदी पर पांच रुपये की लगान वसूली होगी. इस तरह पांच रुपये एक पैसे से 10 रुपये तक की जमाबंदी पर 10 रुपये, 10 रुपये एक पैसे से 15 रुपये तक की जमाबंदी पर 15 रुपये जमीन मालिकों को देने होंगे. यही गणना 15 रुपये से अधिक के लगान व सेस की वसूली में की जायेगी. उन्होंने कहा कि लगान का 145 फीसदी सेस देना होता है. इस सेस में 50-50 फीसदी शिक्षा और स्वास्थ्य, 25 फीसदी सड़क और 20 फीसदी कृषि का रहता है.

एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने राजस्व की समीक्षा
लगान के नये दर को तत्काल से लागू करने के निर्देश
देखल देहानी के लंबित तीन हजार मामले जल्द निबटायें
बोली नहीं लगने वाले शैरात की जांच के बाद राशि में होगी कमी
समीक्षा के बाद शैरात की बोली दर घटेगी
एडीएम(राजस्व) : हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में 141 शैरात की बोली लगती है. यह शैरात सार्वजनिक मंडी आदि के लिए होते हैं. वर्ष 2016-17 में कई शैरात की बोली नहीं लग सकी है. उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर बंदोबस्ती नहीं हुई है, वहां पर तीन बार अलग-अलग बोली की तिथि दिया जाये. अगर इस दौरान कोई बोलीदाता नहीं आये तो संबंधित अंचलाधिकारी मामले को लेकर बोली की राशि को घटाने का प्रस्ताव देगा. इस प्रस्ताव पर जिला स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें