भागलपुर : अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने जमीन लगान की राशि बढ़ा दी है. अब यह राशि पांच, 10 व 15 रुपये की दर से वसूली जायेगी. यही नियम सेस की वसूली को लेकर रहेगा. विभाग के नये निर्देश को तत्काल लागू कर दिया गया है. सभी अंचलाधिकारी को लगान व सेस की रसीद नये नियम से काटने के लिए कहा गया.
वे अपने वेश्म में गुरुवार को राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक पैसा से पांच रुपये तक की जमाबंदी पर पांच रुपये की लगान वसूली होगी. इस तरह पांच रुपये एक पैसे से 10 रुपये तक की जमाबंदी पर 10 रुपये, 10 रुपये एक पैसे से 15 रुपये तक की जमाबंदी पर 15 रुपये जमीन मालिकों को देने होंगे. यही गणना 15 रुपये से अधिक के लगान व सेस की वसूली में की जायेगी. उन्होंने कहा कि लगान का 145 फीसदी सेस देना होता है. इस सेस में 50-50 फीसदी शिक्षा और स्वास्थ्य, 25 फीसदी सड़क और 20 फीसदी कृषि का रहता है.