संबंद्ध कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक में बोले वीसी
Advertisement
डिग्री नहीं बांटे, पढ़ायें
संबंद्ध कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक में बोले वीसी भागलपुर : टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट हॉल में संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें कुलपति ने कई निर्देश दिये. उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि निर्धारित सीट के अंदर छात्रों का नामांकन लें. इसी आधार पर […]
भागलपुर : टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट हॉल में संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें कुलपति ने कई निर्देश दिये. उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि निर्धारित सीट के अंदर छात्रों का नामांकन लें. इसी आधार पर परीक्षा फॉर्म भरायें. छात्रों को डिग्री नहीं बांटे बल्कि उन्हें पढ़ायें. छात्रों की कक्षा में संख्या सुनिश्चित करे. छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति कक्षा में हो, इस दिशा में काम काम करें.
सीट से अधिक नामांकन लेने पर मान्यता रद्द की जायेगी. कुलपति ने कहा कि पार्ट वन फर्जी छात्रा मामले में जांच जारी है. रिपोर्ट आने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. नैक से मूल्यांकन कराने पर भी जोर दिया गया. सभी कॉलेज अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथि के अंदर नैक से मूल्यांकन कराये.
मूल्यांकन नहीं कराने पर यूजीसी से मिलनेवाले अनुदान बंद हो जायेंगे. इसे लेकर जून में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. कुलपति ने कॉलेज प्राचार्यों से कहा कि शिक्षकों का चयन प्रक्रिया अविलंब शुरू करें. अबतक नौ कॉलेजों में चयन प्रक्रिया के लिए एक्सपर्ट लेने के लिए आवेदन किया है. डीसीएफ फॉर्म 24 मई तक ऑनलाइन भरने और 2009-10 के उपयोगिता प्रमाण पत्र 19 मई तक जमा करने के लिए कहा है. पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि कुलपति ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने कॉलेजों की वेबसाइट बनाये. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो एके राय, रजिस्ट्रार डॉ आशुतोष प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement