नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कोसी नदी पर कुरसेला कटरिया में नये रेल पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. निर्धारित समयानुसार वर्ष 2019 में पुल का काम पूरा कर लेने की संभावना है. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो जाने के बाद इस पुल की आवश्यकता हुई.
इस पुल के बन जाने के बाद पुराने पुल का इस्तेमाल अप लाइन में किया जायेगा और नये पुल का इस्तेमाल डाउन लाइन में होगा. इससे ट्रेनों के लेट परिचालन का झंझट बहुत हद तक समाप्त हो जायेगा. लगभग सौ करोड़ की लागत से बन रहे इस रेल पुल का निर्माण पिछले वर्ष नवंबर में शुरू किया गया था. कार्य कर रही एजेंसी के अनुसार फाउंडेशन का काम 35 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है. इसी रफ्तार से यदि काम होता रहा, तो समय से पूर्व ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.