7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले अहम सुराग, पांच संदिग्धों पर पैनी नजर

बम विस्फोट मामला. पुलिस की तफ्तीश जारी बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज स्थित मिरजा तालाब के पास शनिवार को बम विस्फोट होेने से एक बच्चा घायल हो गया था. पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं. भागलपुर : बबरगंज पुलिस अलीगंज स्थित मिरजा तालाब बम विस्फोट कांड मामले के खुलासे के करीब […]

बम विस्फोट मामला. पुलिस की तफ्तीश जारी

बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज स्थित मिरजा तालाब के पास शनिवार को बम विस्फोट होेने से एक बच्चा घायल हो गया था. पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं.
भागलपुर : बबरगंज पुलिस अलीगंज स्थित मिरजा तालाब बम विस्फोट कांड मामले के खुलासे के करीब पहुंच गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच क्रम में चार पांच आपराधिक छवि वाले लोगों का नाम सामने आ रहा है. ये लोग घटना के बाद से ही घर से फरार है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले का उद‍्भेदन करने में सफल होगी. शनिवार की सुबह छह बजे अलीगंज के सूखे मिरजा तालाब में दोस्तों के साथ खेल रहा 12 साल का बच्चा नागेश बोतल बम विस्फोट में घायल हाे गया था.
नागेश का अब भी इलाज चल रहा है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया था कि बोतल बम पोखर के जमीन के अंदर से नहीं मिला था. बल्कि पास से गुजर रहे बाइक सवार एक युवक ने उसे वहां फेंका था. वह युवक कौन था और उसने ऐसा क्यों किया था. इस का बता अभी भी नहीं लग पाया है. इसके पहले महेशपुर में भी हनुमान मंदिर के बगल में बम विस्फोट हुआ था. इसमें दो बच्चे घायल हो गये थे. एक बच्चा अमन का हाथ उड़ गया था.
शहर में लगातार बम विस्फोट की घटना पर एसएसपी ने शनिवार की देर शाम पुलिस पदाधिकारियों से बैठक कर इसका पता लगाने का निर्देश दिया था. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बम विस्फोट की घटना का पता लगाने के लिए पुलिस काम कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि बम यहां बन रहा है या बाहर से मंगवाया जा रहा है. इस काम में कौन -कौन से लोग शामिल है. पुलिस ऐसे लोगों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें