11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो में बम विस्फोट

भागलपुर: तिलकामांझी थाना के पीछे शीतला स्थान रोड में रविवार की रात करीब सवा आठ बजे कलाकारों से भरी टेंपो में अचानक बम विस्फोट हो गया. इसमें नारदी कीर्तन मंडली के छह कलाकार घायल हो गये. विस्फोट में नर्तक तिलो मंडल का दोनों हाथ उड़ गया. जबकि पांच गायक व वादक के चेहरे, हाथ व […]

भागलपुर: तिलकामांझी थाना के पीछे शीतला स्थान रोड में रविवार की रात करीब सवा आठ बजे कलाकारों से भरी टेंपो में अचानक बम विस्फोट हो गया. इसमें नारदी कीर्तन मंडली के छह कलाकार घायल हो गये. विस्फोट में नर्तक तिलो मंडल का दोनों हाथ उड़ गया. जबकि पांच गायक व वादक के चेहरे, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में बम का छींटा लगा है. सभी घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. तिलो मंडल की हालत नाजुक बनी हुई है. टेंपो में 14 कलाकार सवार थे. लेकिन आठ कलाकार विस्फोट में बाल-बाल बच गये. सारे कलाकार बरारी में अशोक यादव के यहां से श्रद्ध कर्म के बाद नारदी कीर्तन कर टेंपो से लौट रहे थे. तिलकामांझी शीतला स्थान रोड में भी इन कलाकारों को तेजनारायण यादव के श्रद्ध कर्म में नारदी कीर्तन करना था.

टेंपो रुकी और क्षण भर में हो गया विस्फोट. कलाकारों की टीम के लीडर दशरथ मंडल ने बताया कि हमलोग बरारी से सीधे तिलकामांझी के लिए चले. टेंपो रुकते ही मेरे साथ कुछ कलाकार नीचे उतरे और तेजनारायण के घर गये. हमलोग रात बिताने के लिए जगह और बिछावन ले रहे थे, तभी सड़क पर खड़ी हमारी टेंपो में विस्फोट हो गया. हमलोग दौड़ कर टेंपो के पास आये तो उसमें बैठे मेरे साथी कलाकार घायल हो गये थे. विस्फोट इतना जोरदार था कि तिलो टेंपो के भीतर से सड़क पर जा गिरा. उसका दोनों हाथ नहीं था. विस्फोट में टेंपो का हुड, परदा, सीट फट गया. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, तिलकामांझी थानाध्यक्ष सूचित कुमार मौके पर पहुंचे. घायलों को दूसरे टेंपो से इलाज के लिए भेजा और मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें