सोमवार की रात में मो मेराज पटाखा फोड़ कर जश्न मना रहा था
Advertisement
पल भर में जश्न का माहौल मातम में बदला
सोमवार की रात में मो मेराज पटाखा फोड़ कर जश्न मना रहा था भागलपुर : सोमवार की रात में मो मेराज पटाखा फोड़ कर जश्न मना रहा था. जश्न के दौरान भाई के हाथों चली गोली से छोटे भाई की मौत हो गयी. सोमवार की रात करीब आठ बजे यह घटना हुई. मामी साबिया अपनों […]
भागलपुर : सोमवार की रात में मो मेराज पटाखा फोड़ कर जश्न मना रहा था. जश्न के दौरान भाई के हाथों चली गोली से छोटे भाई की मौत हो गयी. सोमवार की रात करीब आठ बजे यह घटना हुई. मामी साबिया अपनों को खिलाने के लिए पकवान बना रही थी. इसी दौरान एक विस्फोट हुआ, तो लोगों को लगा कि पटाखे की आवाज है.
अचानक किसी की चीख सुनाई दी, तो घर के लोग अनहोनी की आशंका में आंगन में पहुंचे. आंगन में देखा तो मो मेराज तड़प रहा था. बचाने की उम्मीद में आनन-फानन में उसे मायागंज हॉस्पीटल लेकर पहुंचे.
लेकिन उसकी मौत हो गयी. इसी दौरान शहर के डीएसपी पहुंचे और लाश के सीने पर बंधी पट्टी को हटवाया. सीने में सुराख को देख उनका माथा ठनका और कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला कि भाई अमजद के हाथों चली गोली ने मो मेराज की जान ली है. हालांकि यह जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement