15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति पर जताया असंतोष

प्रेसवार्ता. सर्किट हाउस में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी सुशील मोदी ने भागलपुर में चल रही जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर असंतोष जताया और कहा कि इस योजना को एडीबी कंपनी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का काम दो चरणों में नहीं होता है. जलापूर्ति योजना सही समय पर हो . […]

प्रेसवार्ता. सर्किट हाउस में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

सुशील मोदी ने भागलपुर में चल रही जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर असंतोष जताया और कहा कि इस योजना को एडीबी कंपनी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का काम दो चरणों में नहीं होता है. जलापूर्ति योजना सही समय पर हो .
भागलपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि 230 करोड़ की राशि से बनने वाले बाइपास का काम पांच नवंबर 2015 को शुरू हुआ था,अभी तक यह काम पूरा हो जाना चाहिए था. सरकार की लेट-लतीफी के कारण अब इस कार्य के 2017 तक पूरा होने की संभावना है.
उन्होंने चंपा, भैना और घोरघट पुल पर भी चर्चा की. चंपा और भैना पुल के बारे में उन्होंने कहा कि जिस संवेदक को काम दिया गया था उसे टर्मिनेट कर दिया गया. चार बार इसका टेंडर हुआ. अब फिर टेंडर हुआ, वह भी हाई रेट में . घोरघट पुल पर श्री मोदी ने कहा कि भागलपुर की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए 75 लाख रुपये मिल गये हैं, मुंगेर की ओर जमीन अधिग्रहण के लिए राशि आवंटित नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि मुंगेर- मिर्जापुर फोर लेन का काम जल्द शुरू किया जायेगा. यह योजना 1802 करोड़ की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें