पटना/भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि पूरे देश में युवा राजद को मजबूत करेंगे. वे रविवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री अलोक कुमार मेहता व शिवचंद्र राम ने जहां तक युवा राजद को पहुंचाया है, उसे हम और मजबूत करेंगे. श्री मंडल ने कहा कि हम केंद्र सरकार से राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन की मांग करेंगे. रोहित वेमुला की शहादत को देश और दुनिया के सामने लाकर भाजपा को बेनकाब करेंगे.
Advertisement
अगला लोस चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे : बुलो मंडल
पटना/भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि पूरे देश में युवा राजद को मजबूत करेंगे. वे रविवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री अलोक कुमार मेहता व शिवचंद्र राम ने जहां तक […]
अगला लोस चुनाव…
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर लड़ा जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, तनवीर हसन व अरुण यादव भी मौजूद थे. इसके पूर्व श्री मंडल का पटना एयरपोर्ट पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं फूल-माला पहना कर स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में मनीष यादव, मदन शर्मा, पीके चौधरी, पीके चौधरी, डाॅ प्रेम कमार गुप्ता, केडी यादव, सत्येंद्र पासवान आदि शामिल थे.
तेजस्वी ने गले लगाया :
इससे पूर्व राजद मुख्यालय में राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल का गले लगा कर स्वागत किया. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि बुलो मंडल जी के नेतृत्व में पूरे देश में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक तबके के युवा नौजवान राजद से जुड़ेंगे. तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही बिहार में राजद को मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा.
पटना में जोरदार स्वागत : इससे पूर्व बुलो मंडल के पटना पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत करने वालों में भागलपुर से पहुंचे कई पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे. सांसद बुलो मंडल ने बताया कि वह लोकसभा सत्र की वजह से वापस दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन आगामी 15 मई को भागलपुर नश्चिति ही पहुंचेंगे.
बॉक्स
राष्ट्रीय युवा आयोग
का हो गठन
पूरे देश में युवा राजद
को करेंगे मजबूत
कारी सुहैल बने प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष
बुलो मंडल ने पत्रकार सम्मेलन में ही मुजफ्फरपुर के कारी सुहैल को युवा राजद का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement