हाई कोर्ट के एडवोकेट कमिश्नर ने की ऊंचे एनएच निर्माण की जांच
Advertisement
जांच हुई पूरी, सौंपी जायेगी रिपोर्ट
हाई कोर्ट के एडवोकेट कमिश्नर ने की ऊंचे एनएच निर्माण की जांच भागलपुर : हाईकोर्ट के एडवोकेट कमिश्नर चक्रपाणि ने रविवार को पटल बाबू रोड स्थित ऊंचे एनएच 80 निर्माण की जांच की. 16 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान जांच की रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जांच के दौरान वादी एवं प्रतिवादी की ओर से […]
भागलपुर : हाईकोर्ट के एडवोकेट कमिश्नर चक्रपाणि ने रविवार को पटल बाबू रोड स्थित ऊंचे एनएच 80 निर्माण की जांच की. 16 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान जांच की रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जांच के दौरान वादी एवं प्रतिवादी की ओर से वीडियोग्राफी करायी गयी. मालूम हो कि 17 सितंबर 2015 में अंतरिम आदेश में हाइकोर्ट ने यह आदेश पारित किया है कि इस रोड का दोबारा निर्माण कराया जाये और बरबाद हुए जनता के धन की वसूली जिम्मेदार अधिकारियों से की जाये. एनएच पक्ष की ओर से कहा गया कि सड़क के साथ नाला भी बनना है. नाला बन जायेगा,
तो घर में घुसने वाले पानी की समस्या दूर हो जायेगी. इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से पूरे मामले को जांच करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया गया. स्थानीय लोगों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, रामजीवन सिंह, चेंबर के उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, अधिवक्ता राजेश चंद्र झा, चेंबर के सदस्य गोपाल राम चौधरी आदि लोगों ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नाला की समस्या का समाधान नहीं होगा. नाला बनाने से समस्या और गंभीर हो जायेगी. नाले का पानी भी घर में घुस जायेगा. बिना रोड तोड़े इस समस्या का समाधान संभव नहीं है. साथ ही जांच के दौरान मुहल्ले के लोगों ने इस रोड के निर्माण का विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement