भागलपुर : नगर निगम मेें शुक्रवार को मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद शनिवार को बुडको और जलापूर्ति योजना को देख रही पैन इंडिया एजेंसी के कार्य में तेजी देखी गयी. नयी पाइप लाइन बिछाने के लिए एजेंसी द्वारा लाये गये इंजीनियर द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम पर अपना काम शुरू कर दिया है. 20 मई से नयी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. वहीं शहर की आधी-अधूरी पाइप लाइन को भी जोड़ा जायेगा.
बुडको के पीआरओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि 20 मई से नयी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नयी पाइप लाइन बिछाने के पहले आधी-अधूरी पाइप लाइन को जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर में बनने वाले नये 19 जलमीनार में चार बंद पड़ी जल मीनार को भी शामिल किया गया है. पीआरओ ने बताया कि आधी-अधूरी पाइप लाइन के सर्वे का काम पूरा हो गया है.