11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ की सही से नहीं होती है सफाई

यात्रियों को पूरे रास्ते गंदगी के बीच करना पड़ता है सफर, सफाई नहीं होने की कई वजह भागलपुर : धुलाई व साफ-सफाई के मामले में भागलपुर पहुंचने के साथ गरीब रथ पूरी तरह से गरीब हो जाती है. यह ट्रेन नाॅर्दन रेलवे की है, इससे मालदा रेल डिवीजन ने इसे सेकेंडरी मेंटेनेंस की श्रेणी में […]

यात्रियों को पूरे रास्ते गंदगी के बीच करना पड़ता है सफर, सफाई नहीं होने की कई वजह

भागलपुर : धुलाई व साफ-सफाई के मामले में भागलपुर पहुंचने के साथ गरीब रथ पूरी तरह से गरीब हो जाती है. यह ट्रेन नाॅर्दन रेलवे की है, इससे मालदा रेल डिवीजन ने इसे सेकेंडरी मेंटेनेंस की श्रेणी में रखा है. सेकेंडरी मेंटेनेंस की श्रेणी में रहने से इसकी धुलाई भागलपुर में नहीं होती है. केवल ऊपरी तौर पर साफ-सफाई होती है. गरीब रथ राउंड ट्रिप की ट्रेन है. प्रावधान के अनुसार राउंड ट्रिप की ट्रेन को यार्ड नहीं ले जाया जा सकता है. ऐसे में गरीब रथ भागलपुर पहुंचने के साथ वापसी तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रहती है.
खड़ी हो ट्रेन, तो यात्रियों को चढ़ने से कैसे कर सकते हैं मना. राउंड ट्रिप की ट्रेन होने से जब प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी करने का प्रावधान है, तो फिर यात्रियों को चढ़ने से मना कैसे किया जा सकता है. इस बात को स्थानीय रेलवे अधिकारी भी समझते हैं. परिस्थितिवश प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के साथ ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने की मारामारी होने लगती है.
यात्रियों के चढ़ जाने के कारण सफाई कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सफाई कर्मी बिना सफाई किये ट्रेन से उतर जाते हैं और गंदगी भरी ट्रेन पुन: भागलपुर से रवाना होती है. ऐसे में पूरे रास्ते नारकीय स्थिति बनी रहती है.
एसी का मजा : रेलवे कर्मचारी करते लंच. प्लेटफॉर्म पर घंटोंं खड़ी रहने वाली गरीब रथ में हर कोई एसी का मजा उठाना चाहते हैं. ऐसे में भला रेलवे कर्मचारी क्यों पीछे रहेंगे. स्थानीय रेलवे कर्मचारियों के लिए गरीब रथ का एसी बोगी लंच हॉल बन गया है. कर्मचारी एसी में बैठ कर लंच करते हैं. कुछ कर्मचारियों का तो गरीब रथ का एसी कोच विश्राम घर बन गया है.
फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल : नहीं लगा एसी, तो ट्रेन रहते क्यों करें बाहर इंतजार. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए बना फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में एसी नहीं है. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर खड़ी गरीब रथ को देख यात्री गरमी में वेटिंग हॉल में क्यों रूके? ट्रेन देखते ही एसी के पैसेंजर एसी कोच में चढ़ने के लिए मारामारी करने लगते हैं.
प्रावधान के तहत यात्रियों को रोका भी नहीं जा सकता है. यात्रियों की ओर से कई बार रेलवे अधिकारियों का ध्यान वेटिंग हॉल की तरफ कराया गया. बावजूद वेटिंग हॉल में एसी नहीं लग सकता है. अगर एसी लग जाये, तो यात्री ट्रेन में घंटों इंतजार करने के बजाय वेटिंग हॉल में ट्रेन रवाना होने के समय तक रूकेंगे.
गरीब रथ : एसी में बेवजह बैठे यात्रियों को ट्रेन से उतारा
स्थानीय रेलवे अधिकारी गरीब रथ की सफाई को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी सक्रिय दिखे. कोचिंग डिपो ऑफिसर शनि विश्वजीत के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने एक तरफ से ट्रेन के कोच का जायजा लिया. अधिकारियों ने पाया कि डाउन में ही गरीब रथ गंदगी से भरी पहुंचती है. शौचालय तक गंदगी से जाम है. अधिकारियों की टीम को एसी में वैसे कुछ लोग बैठे मिले, जिसे यात्रा नहीं करना था. पूछने पर किसी ने बताया कि परिजनों को पहुंचाने आये थे,
तो किसी ने कहा कि गरमी में कारण एसी में बैठे हैं. बुकिंग यात्रियाें ने फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में एसी नहीं लगे रहने का हवाला दिया. रेलवे अधिकारियों ने जेनरल टिकट वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों से आग्रह किया कि वह सफाई में सहयोग करें. उनकी वजह से सफाई कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों की टीम में मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) कौशल किशोर, कोचिन इंचार्ज दिनेश प्रसाद आदि शामिल थे.
गरीब रथ के भागलपुर स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों के चढ़ जाने से सफाई कर्मियों को भारी परेशानी होती है. इससे ऊपरी तौर पर होने वाली सफाई भी नहीं हो पाती है. भागलपुर पहुंचने के डेढ़ घंटे बाद गरीब रथ आनंद विहार के लिए रवाना होती है. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगते ही सफाई व बोगियों में पानी भरा जाता है, लेकिन ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगते ही यात्री ट्रेन में चढ़ जाते हैं. इससे ट्रेन की सफाई नहीं हो पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें