भागलपुर : भागलपुर के नये एसएसपी मनोज कुमार गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंचे. वहां से वे विक्रमशिला पुल पर गये. टीओपी का हाल जाना और कुछ दूर तक पुल पर गये. वहां उन्होंने टीओपी प्रभारी, ट्रैफिक प्रभारी से बात की. उसके बाद ट्रैफिक थाना का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को लेकर पिछले कुछ समय में जो कुछ भी किया गया है
उसे उन्होंने जानने की कोशिश की. उनका कहना है कि ट्रैफिक में अभी बहुत कुछ किया जाना है. एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए अभी कुछ अधिकारी और बल के साथ ही कुछ इंस्ट्रूमेंट की भी जरूरत है. इसे पूरा करने की वे कोशिश करेंगे. उन्होंने सिटी डीएसपी और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कम्यूनल केस को जल्दी निपटाने और वारंट को लेकर कुछ निर्देश दिये. लंबित केसों की संख्या को कम किये जाने को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिये.
पुल पर पुलिसकर्मियों के बनेगा शेड. ट्रैफिक की समस्या को लेकर गंभीर दिख रहे नये एसएसपी ने तेज धूप में विक्रमशिला पुल पर ड्यूटी करने वाले होमगार्ड के जवानों के लिए शेड बनाये जाने को लेकर भी बात की. उनका कहना है कि धूप में लगातार खड़े होने से उनकी तबीयत भी बिगड़ सकती है. इसके अलावा एसएसपी ने यह भी कहा कि विक्रमशिला पुल पर स्थित टीओपी को वायरलेस और हैंडसेट दिया जायेगा.
कहीं कोई परेशानी हो तो पुलिस को तुरंत करें कॉल. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी है. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी और बल की तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने पुलिस की तैनाती किये जाने वाली पूरी लिस्ट की जांच कर ली है.
सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी या परेशानी हो तो नजदीकी थाना को तुरंत कॉल करें. उन्होंने यह भी कहा कि परेशानी ज्यादा होने पर लोग उन्हें भी कॉल कर सकते हैं.