कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र के महेशामुंडा में रविवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दो महिला सहित कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. लेकिन, कहलगांव एवं एनटीपीसी थाना पुलिस ने स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम शिव मंदिर के समीप अपने खेत में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. थोड़ी दूर पर एक आम के एक बगीचे में दिल्ली-मुंबई से कमा कर लौटे कुछ युवक ताड़ी पी रहे थे. इसी बीच क्रिकेट की गेंद उछल कर बगीचे में ताड़ी पीने वालों के बीच आ गिरी.
एक बच्चा गेंद लाने गया, तो पियक्कड़ बच्चों की पिटाई करने लगे. अपने साथी की पिटाई होती देख सभी बच्चे बगीचे में पहुंच गये और पियक्कड़ों से भिड़ गये. पियक्कड़ों ने अपने मोहल्ले के साथियों को फोन पर बच्चों की पहचान बताते हुए सूचना दे दी कि ये लोग उनकी पिटाई कर रहे हैं. इसके बाद मोहल्ले के 15-20 युवकों ने उन बच्चों के घरों पर धावा बोल दिया. वहां मारपीट करते हुए वे लोग खेत पर पहुंचे. तब तक बच्चे भाग चुके थे. पियक्कड़ों ने फिर बच्चों की पहचान करायी.
इसके बाद सभी उपद्रवी युवकों ने मिल कर फिर से बच्चों के घरों पर हमला कर दिया और जो जहां मिला, उनकी जम कर पिटाई की. उपद्रवियों ने शंकर दीक्षित के घर घुस कर दो महिला डोली देवी एवं सुषमा कुमारी को पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इस दौरान उपद्रवियों ने उनके घर के दरवाजे भी तोड़ दिये. घर के अंदर बच्चों को तलाश करने लगे. इस क्रम में पलंग के नीचे रखे बक्से को निकाल कर तोड़ दिया. महिलाओं ने बताया कि बक्से में कुछ जेवरात और 11 हजार रुपये थे, जो हमलावरों ने निकाल लिये. इसके बाद उपद्रवियों ने एनटीपीसी कर्मी गंगा तिवारी के घर पर धावा बोला, जहां घर के सदस्यों के साथ मारपीट की और घर के अंदर तोड़फोड़ की. वहां लगी कार शीशे तोड़ दिये और कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे महेशामुंडा के सरपंच मो शम्स आलम को भी चोटें आयीं.
पुलिस कर रही कैंप
घटना की जानकारी मिलते ही कहलगांव एवं एनटीपीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तनाव को देखते हुए पुलिस देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिन घरों पर हमला हुआ, उस घर के लोग डरे-सहमे हैं.