13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 वर्ष बीत गये, नहीं बना श्यामल दास रोड

भागलपुर: इशाकचक का ईश्वर नगर व इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पिछड़े इलाके की गिनती में आते हैं. सुविधा के नाम पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिसे याद रखा जाये. यहां के लोग तंग गली में रहते हैं, लेकिन टैक्स मुख्य मार्ग का देते हैं. उक्त बातें रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में […]

भागलपुर: इशाकचक का ईश्वर नगर व इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पिछड़े इलाके की गिनती में आते हैं. सुविधा के नाम पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिसे याद रखा जाये. यहां के लोग तंग गली में रहते हैं, लेकिन टैक्स मुख्य मार्ग का देते हैं. उक्त बातें रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में इशाकचक (वार्ड-48) के लोगों ने कही.

प्रभात खबर की ओर से इशाकचक मोहल्ले में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने खुल कर अपनी बातें रखी. त्रिभुवन प्रसाद पांडेय ने कहा कि वार्ड-48 में करीब सात हजार वोटर है. यहां किस तरह से सुविधा मिले, इसको लेकर अबतक तक जिला प्रशासन गंभीर नहीं हो सका है. इशाकचक का श्यामल दास रोड 40 वर्षो से अबतक बनते नहीं देखा गया है.

कई बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. डूडा ने इस सड़क को योजना में शामिल किया. जब फंड उपलब्ध हुआ, तो एक पैसा खर्च नहीं किया गया. लोगों ने कहा कि बरसात की तो बात छोड़िए ऐसे भी नालियों का पानी घर में प्रवेश कर जाता है. लोगों ने चंदा कर गड्ढों में तब्दील सड़क को भर कर आवागमन के सुचारु बनाया है. जलापूर्ति की स्थिति भी ठीक नहीं है. इशाकचक के मुख्य मार्ग को छोड़ बाकी क्षेत्र में पाइप नहीं बिछी है, इससे लोगों को सप्लाइ का पानी नहीं मिलता है.

लोग खुद पानी की व्यवस्था करते हैं. मुख्य मार्ग स्थित जनता नल से लोग पानी ला कर प्यास बुझाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पिछले साल दौरा के दौरान 25सौ मीटर पाइप बिछाने का आदेश दिया था. स्वीकृति भी मिली, लेकिन पाइप मुख्य मार्ग में बिछा दिया गया, इससे करीब 500 घर ही लाभान्वित हो रहे हैं.

तत्कालीन नगर आयुक्त बिहारी दास को भी बुला कर वार्ड की स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हो सका. कुल मिला कर इशाकचक के लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें