भागलपुर: मेंटनेंस कार्य को लेकर उत्तरी शहर से करीब सात घंटे बिजली गायब रही. अधिकारियों का दावा है कि आंधी-तूफान को ङोलने लायक विद्युत आपूर्ति लाइन को मेंटेन कर लिया गया है.
आपूर्ति लाइन से सटे पेड़-पौधे को काटने को लेकर सुबह नौ बजे से अपराह्न् एक बजे तक 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति लाइन व अपराह्न् 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक 33 हजार वोल्ट की आपूर्ति लाइन को बंद रखा. इस कारण जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि मेंटेनेंस का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.आंधी-तूफान ङोलने लायक मेंटेनेंस का काम हो गया है. विद्युत आपूर्ति लाइन प्राकृतिक आपदा को कितना ङोल सकेगी, यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा.