भागलपुर: साइकिल व पोशाक राशि को लेकर सोमवार को जिला स्कूल के सभागार में डीपीओ पवन कुमार ने जिले के सभी हाइस्कूलों के हेडमास्टरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें साइकिल व पोशाक राशि के वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि लगभग सभी स्कूलों में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया जा चुका है.
इसके अलावा हाइस्कूल में बन रहे नये भवन की ताजा स्थिति की जानकारी दी. आइसीटी के तहत हाई स्कूलों कंप्यूटर की शिक्षा की हालत क्या है, इसकी जानकारी हेडमास्टरों से मांगी.
उन्होंने सभी हेडमास्टरों से कहा कि भवन निर्माण कार्य में तेजी लाये. भवन निर्माण कार्य में सुस्ती बरतने वाले हेडमास्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.