28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविष्णु यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भागलपुर: हरिदासपुर गांव में श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बड़ी संख्या में महिला- पुरुष व बच्चे यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यज्ञ कुंड के परिक्रमा करने से पुण्य होता है. यज्ञ वेदी पर बैठे यज्ञमान मंत्रोच्चर के […]

भागलपुर: हरिदासपुर गांव में श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बड़ी संख्या में महिला- पुरुष व बच्चे यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यज्ञ कुंड के परिक्रमा करने से पुण्य होता है.

यज्ञ वेदी पर बैठे यज्ञमान मंत्रोच्चर के साथ हवन कर रहे थे. पूरे यज्ञ परिसर में लगे लाउडस्पीकर पर वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि से आस पास का इलाका गुंजायमान हो रहा था. आयोजन समिति की ओर से लोगों के मनोरंजन के लिए तारामाची झूला, नौका झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार व खान-पान की दुकानें लगायी गयी थी.

मेले में स्थापित 51 देवी- देवताओं की प्रतिमा लोगों के मुख्य आकर्षण केंद्र थे. संध्या के समय रंग बिरंगी लाइटें, झालर, बल्बों की रोशनी से पूरा यज्ञ परिसर नहा गया था. मेले में मुढ़ी- घुघनी, गोल गप्पे, चाट पकौड़ा व शीतल पेय का लोग आनंद ले रहे थे. मीना बाजार की दुकानों पर महिलाएं श्रृंगार व घरेलू सामान की खरीदारी कर रही थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम पंडाल में देर रात्रि तक लोग नृत्य संगीत व प्रवचन का आनंद उठा रहे थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि यज्ञ में आये सभी लोगों के लिए सुबह 10 बजे से देर रात्रि तक भंडारा का इंतजाम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें