भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में आइए व आइएससी के सत्र 2012-14 के लिए परीक्षा फॉर्म दो जनवरी से भरा जायेगा. सात जनवरी तक अलग-अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग काउंटर पर फॉर्म जमा लिया जायेगा. इसकी समय सारणी जारी की गयी है.
प्रधानाचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि जो छात्र समय सारणी के मुताबिक निर्धारित तिथि में फॉर्म नहीं भर पायेंगे, वे अगले दिन फॉर्म भर सकेंगे. सभी फॉर्म चार नंबर काउंटर पर जमा होंगे. सात जनवरी को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का फॉर्म जमा लिया जायेगा.