राजभवन से आया फैक्स, बढ़ी फीस ही लगेगी-फीस वापसी नहीं होने पर छात्रों ने दी आमरण-अनशन करने की चेतावनी-मामला टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन शुल्क मांगने काफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरफीस बढ़ोतरी मामले के विरोध में टीएनबी लॉ कॉलेज में लगातार चल रहा छात्रों का आंदोलन गहराता ही जा रहा है. एक तरफ शुक्रवार शाम को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर राजभवन से फैक्स पहुंचा. इसमें टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा प्रस्तावित प्रोस्पैक्टस के अनुमोदित होने की बात कही गयी है. यानी छात्रों को वही फीस देना है, जो कॉलेज मांग रहा है. दूसरी ओर छात्रों के साथ आंदोलन पर उतरे छात्र संगठनों ने यह चेतावनी दे दी है कि फीस वापसी का निर्णय नहीं लिया गया, तो आमरण-अनशन शुरू कर दिया जायेगा. टीएनबी लॉ कॉलेज में फीसवृद्धि को लेकर चल रहा मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. एलएलबी पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर (2015-16 सत्र) के छात्रों का फिलहाल परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. इसमें कॉलेज के द्वारा सेकेंड सेमेस्टर के लिए नामांकन शुल्क 2315 रुपये की मांग कर दी गयी. छात्रों को बताया गया कि प्रोस्पैटस में इस नये शुल्क का जिक्र है. इसी बात पर छात्र भड़क गये. छात्रों का कहना था कि फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के दौरान उनसे पूर्व की तरह 3160 रुपये लिया गया था और इसी से सभी छह सेमेस्टर की पढ़ाई करने की बात कही गयी थी. युवा विद्यार्थी विकास परिषद के रवि कुमार ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर में जब वे लोग नामांकन करा रहे थे, तो कोई प्रोस्पैक्टस नहीं दिखाया गया था. अब अचानक नया प्रोस्पैक्टस कॉलेज बना ले, तो इसमें छात्र क्या कर सकता है. पुराने छात्रों को जिस नियम के आधार पर नामांकन लिया है, उसकी पूरी पढ़ाई तो उसी नियम से होगी. …………………कोट :राजभवन ने टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रोस्पैक्टस को अनुमोदित कर दिया है. इस संदर्भ में फैक्स आ चुका है. छात्रों को वही फीस जमा करना है, जो प्रोस्पैक्टस में उल्लेख किया गया है. वैसे भी यह व्यावसायिक कोर्स है. इसमें अपेक्षाकृत कुछ अधिक फीस तो लगता ही है.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू ………………………………छात्रों ने किया भिक्षाटन, पुतला भी फूंकाहिंदुस्तानी आवाम मोरचा, राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस, युवा विद्यार्थी विकास परिषद की ओर से शुक्रवार को छात्र भिक्षाटन के लिए निकले. लॉ कॉलेज से लेकर तिलकामांझी चौक तक विभिन्न दुकानदारों व आम लोगों से भिक्षा मांगी. भीख से 370 रुपये जुटाये गये. छात्र संगठनों का कहना था कि यह राशि कॉलेज फंड में जमा कराया जायेगा ताकि छात्रों को मदद मिल सके. दूसरी ओर शाम को टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय का पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. इस मौके पर रंजन रवि, सुमित, राहुल सिन्हा, चेतन झा, अभिषेक आनंद, शंकर घोष, जय प्रकाश, आशीष चौधरी, रवि रंजन चौधरी, नीतीश पांडेय, राहुल राघव, धर्मराज, विकास यादव, गौतम, मनीष सिंह आदि मौजूद थे. ………………………………….प्रोस्पैक्टस के अनुसार फीसपहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर : 3160दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर : 2315
राजभवन से आया फैक्स, बढ़ी फीस ही लगेगी
राजभवन से आया फैक्स, बढ़ी फीस ही लगेगी-फीस वापसी नहीं होने पर छात्रों ने दी आमरण-अनशन करने की चेतावनी-मामला टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन शुल्क मांगने काफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरफीस बढ़ोतरी मामले के विरोध में टीएनबी लॉ कॉलेज में लगातार चल रहा छात्रों का आंदोलन गहराता ही जा रहा है. एक तरफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement