भागलपुर: तिलकामांझी से लोहिया पुल की ओर जाने वाली ऑटो समेत छोटी वाहन तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, भोला नाथ पुल, बजरंगवली चौक, डिक्सन मोड़ होकर लोहिया पुल जायेगी.
उक्त निर्णय पटल बाबू रोड में सड़क निर्माण कार्य को लेकर लगने वाली जाम का निराकरण को लेकर शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता डीएम प्रेम सिंह मीणा की ने की. इसमें यह भी निर्णय लिया गया कि लोहिया पुल से तिलकामांझी की ओर आनेवाले ऑटो समेत छोटे वाहन लोहिया पुल से स्टेशन चौक कोतवाली चौक, नयाबाजार, आमदपुर, मनाली चौक होकर तिलकामांझी चौक की ओर जायेंगे. भारी वाहनों का आवागमन पूर्व की तरह होगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक, होम गार्ड के कमांडेंट व यातायात के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें. साथ ही सदर अनुमंडलाधिकारी, नगर पुलिस उपाध्यक्ष निरंतर रूप से इसका पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करे.
होम गार्ड के कमांडेंट को निर्देशित किया गया कि तिलकामांझी में सड़क निर्माण के लिए प्रतिनियुक्त होम गार्ड को हटा कर पटल बाबू रोड में बन रही सड़क के लिए जाम निराकरण में लगाया जाये. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी श्यामल किशोर, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के बिरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति, होम गार्ड के कमांडेंट, जन संपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, यातायात के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार आदि उपस्थित थे.